बाल आश्रम में यूनेस्को कि असिस्टेंड डायरेक्टर जनरल गैब्रिएला रामोस ने कि बच्चों से मुलाकात।
बाल आश्रम में यूनेस्को कि असिस्टेंड डायरेक्टर जनरल गैब्रिएला रामोस ने कि बच्चों से मुलाकात।
लक्ष्मण वर्मा / दिव्यांग जगत
कस्बे में स्थित मुक्त बाल बंधुआ मजदूर बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्र बाल आश्रम ट्रस्ट में शनिवार को भारत के दौरे पर रही यूनेस्को कि असिस्टेंड डायरेक्टर जनरल गैब्रिएला रामोस ने नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी एवं बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश के साथ दोपहर को बाल आश्रम में शिरकत कर बाल आश्रम एवं बाल मित्र ग्रामों से आए बच्चों से सुखद मुलाकात कि गई।
इस अवसर पर यूनेस्को कि असिस्टेंड डायरेक्टर जनरल गैब्रिएला रामोस ने कहा कि मुझे बच्चों से मिलकर अपना बचपन याद आ गया।और यूनेस्को कि और से बच्चों को विश्वास दिलाया गया कि आप बच्चों के लिए यूनेस्को कि और से बच्चों कि शिक्षा,सुरक्षा व स्वास्थ्य के लिए और बेहतर करने कि बात कही। तथा इस अवसर पर नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि हमारे बच्चों से समाज के हर जिम्मेदार व जवाबदेह लोगों को सीखना चाहिए कि हमारे बच्चे समाज में रूढ़िवादी को खत्म करने के लिए आगे आने कि बात कि गई।इस अवसर पर राष्ट्रीय बाल सरपंच ललिता दुहारिया, राज्य बाल सरपंच मुद्रिका, निरंजन,चेजमेकर अवार्ड से सम्मानित पायल जांगिड, डरबन में संयुक्त राष्ट्र संघ आइएलओं को संबोधित करने वाली तारा बंजारा, सहित बाल मित्र ग्राम एवं बाल आश्रम के बच्चों ने भाग लिया।