श्री वैष्णव समाज युवा सेवा समिति नसीराबाद के तत्वावधान मे सामूहिक विवाह सम्मेलन 22 अफ्रेल (अक्षय तृतीया) को श्री बामणिया बालाजी धाम पर
श्री वैष्णव समाज युवा सेवा समिति नसीराबाद के तत्वावधान मे सामूहिक विवाह सम्मेलन 22 अफ्रेल (अक्षय तृतीया) को श्री बामणिया बालाजी धाम पर
समिति द्बारा 21 जोडो का लक्ष्य
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । श्री वैष्णव समाज युवा सेवा समिति नसीराबाद की बैठक अध्यक्ष बजरंग वैष्णव बेहडा की अध्यक्षता मे श्री बामणिया बालाजी धाम मन्दिर पर रविवार को रखी गई । बैठक मे सर्वे सहमति से 22 अप्रैल (अक्षय तृतीया ) को सामूहिक विवाह सम्मेलन रखने का प्रस्ताव पारित किया गया । बैठक मे सर्वे सहमति से सम्मेलन अध्यक्ष कैलाश वैष्णव नान्दला को बनाया गया । बैठक मे हाथो हाथ सम्मेलन हेतू सम्पूर्ण शक्कर , देशी घी , आटा , तेल , अलमारीयां , बैसन , सिलाई मशीन , मोड तुरगी गरजोडा साफा , दीवार घडी , हलवाई व्यवस्था की घोषणा समाज के भामाशाओ के द्बारा हाथों हाथ ही गई । वही समिति अध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को खोडा गणेश जी को निमंत्रण दिया जायेगा । सम्मेलन मे सहयोग करने हेतू बढ चढकर भामाशाह आगे आ रहे है । अध्यक्ष वैष्णव ने सभी समाज बन्धुओं से इस एतिहासिक सम्मेलन मे तन मन धन से सहयोग करने की अपील समाज से की है ।