DESH KI AAWAJ

पुष्कर मेले में लगा दो दिवसीय मधुमेह रोग शिविर

पुष्कर मेले में लगा दो दिवसीय मधुमेह रोग शिविर

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । पुष्कर मैले में मधुमेह रोग दिवस पर दो दिवसीय विशाल शिविर लगाया गया।
मधुमेह दिवस पर डॉ अनिल सामरिया जॉइंट सेक्रेटरी व कोषाध्यक्ष आरएसएसडीई के नेतृत्व में, राजस्थान इकाई के तत्वावधान में हर वर्ष की भाती 2
दिवसीय निःशुल्क कैम्प लगाया जाता है।
इस विशाल शिविर में 50 लोगो ने निरंतर सेवा दी ।
जिसमें डॉ अनिल सामरिया, डॉ कमलेश तन्वानी , डॉ सुधाकर ने विस्तृत जानकारी व मधुमेह से कैसे बच सकते है पोस्टर के माध्यम से जानकारी दी । इस कैम्प में ब्लड सुगर , HbA1c, lipid profile, बीएमआई, ब्लड प्रेशर, लिवर का फाइब्रॉस्कैन की निःशुल्क जाँच की गई ।
डॉ अनिल सामरिया ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ़र्स से लोगो से बात करके उनको मधुमेह से कैसे बचें या जो इससे पीड़ित है उनके इलाज में क्या ध्यान रखना है ।
हम मधुमेह से कैसे बचें या क्या ऐसा करे कि शुगर लेवल नार्मल रेंज में रहे , जैसे की रोज़ाना व्यायाम करना, खाने में शक्कर का उपयोग ना करना , कम वसा युक्त भोजन करना, मानसिक शांति रखना , अपने मोबाइल ऐप पर अपना रोज़ाना अपने दिनचर्या को मॉनिटर करना , पैदल चलना , साइकिल चलाना , नियमित दवाईया लेना बताया ।
इस शिविर में हर्ष, हरीश, राजेश मगनानी, आयुष गोरा , हर्ष नन्दवानिया, हरिश गोरा , रौनक जैन, निखिल, मोहित, विनोद,
पंकज उदय
आदि ने सेवाएं दी।
इस विशाल शिविर में लगभग 573 लोगो की जाँच की जिसमें 59 डायबिटीज , 74 प्रिडायबिटीज थे ।

admin
Author: admin