पुलिस जाप्ता पर हमला कर लूट करने वाले शातिर गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस जाप्ता पर हमला कर लूट करने वाले शातिर गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार
पंडित पवन भारद्वाज /दिव्यांग जगत
मुण्डवार पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी शांतनु कुमार सिंह आईपीएस के निर्देशन में तथा जगराम मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा महावीर सिंह व्रत अधिकारी व्रत नीमराना निकटतम सुपरविजन में थाना अधिकारी संजय शर्मा पुलिस निरीक्षण के नेतृत्व में पुलिस थाना मुंडावर द्वारा कार्रवाई करते हुए 10 जून की रात्रि को अजरका पुलिस चौकी के जाप्ते के साथ मारपीट कर मोटरसाइकिल लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो दो हजार के इनामी टॉप टेन आरोपी राहुल उर्फ सनी मेहलावत पुत्र रघुवीर सिंह जाति जाट उम्र 25 साल निवासी पनवाड़ थाना बावल जिला रेवाड़ी हरियाणा एवं पंकज पुत्र रमेशचंद जाति जाट उम्र 24 साल निवासी अजरका थाना मुंडावर जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया
गठित टीम
संजय शर्मा थानाधिकारी मुंडावर कृष्ण कुमार एएसआई मुंडावर सतपाल संदीप यादव सरजीत
