DESH KI AAWAJ

नसीराबाद हाईवे 48 पर ट्रक ड्राईवरो ने नये बनाये कानून को लेकर लगाया जाम, आगे तिरछे वाहन खड़े कर रास्ते किये बन्द , डाईवर कर रहे हैं नारेबाजी

नसीराबाद हाईवे 48 पर ट्रक ड्राईवरो ने नये बनाये कानून को लेकर लगाया जाम, आगे तिरछे वाहन खड़े कर रास्ते किये बन्द , डाईवर कर रहे हैं नारेबाजी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । सरकार द्वारा ट्रक ड्राइवर के विरुद्ध दुर्घटना करने पर 10 लाख रुपए जुर्माना के साथ सजा का प्रावधान का नियम पारित करने आक्रोशित ट्रक ड्राइवरो ने जगह जगह हाईवे जाम कर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे हैं । राष्ट्रीय हाईवे 48 के झडवासा , नसीराबाद के राताखेडा हाईवे के साथ जगह जगह जाम के समाचार मिले रहे हैं । वहीं ड्राईवरो द्बारा सभी आम रास्तों पर आडी तिरछी गाडियां खड़ी कर रास्ते बन्द कर देने से छोटे वाहन चालकों को भी परेशानियां उठानी पड़ रही है । वहीं जाम के कारण नसीराबाद ब्यावर रोड पर जाम लग गया है । नसीराबाद के अन्दर से होकर गुजरने वाले वाहनों के कारण नसीराबाद सिटी में भी गाडियां का जाम लग चुका है । वहीं हाईवे पर जाम की जानकारी मिलने पर पुलिस की बसें भी मौके पर आई , लेकिन ड्राईवरो की एकता देखकर व हालत को देखकर वापस चली गई । वहीं प्रशासन द्बारा शीघ्र निर्णय नहीं कराने पर हालत और भी बेकाबू हो सकते है । जिसमें आम जन को परेशानी उठानी पड़ेगी । वहीं अभी तक कोई भी प्रशासनिक पुलिस अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं ।

admin
Author: admin