नसीराबाद हाईवे 48 पर ट्रक ड्राईवरो ने नये बनाये कानून को लेकर लगाया जाम
नसीराबाद हाईवे 48 पर ट्रक ड्राईवरो ने नये बनाये कानून को लेकर लगाया जाम, आगे तिरछे वाहन खड़े कर रास्ते किये बन्द ,
देर शाम पुलिस अधीक्षक व अधिकारियों के आश्वासन पर खुला जाम
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । सरकार द्वारा ट्रक ड्राइवर के विरुद्ध दुर्घटना करने पर 10 लाख रुपए जुर्माना के साथ सजा का प्रावधान का नियम पारित करने आक्रोशित ट्रक ड्राइवरो ने जगह जगह हाईवे जाम कर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे हैं । राष्ट्रीय हाईवे 48 के झडवासा , नसीराबाद के राताखेडा हाईवे के साथ जगह जगह जाम के समाचार मिले रहे हैं । वहीं ड्राईवरो द्बारा सभी आम रास्तों पर आडी तिरछी गाडियां खड़ी कर रास्ते बन्द कर देने से छोटे वाहन चालकों को भी परेशानियां उठानी पड़ रही है । वहीं जाम के कारण नसीराबाद ब्यावर रोड पर जाम लग गया है । नसीराबाद के अन्दर से होकर गुजरने वाले वाहनों के कारण नसीराबाद सिटी में भी गाडियां का जाम लग चुका है । वहीं हाईवे पर जाम की जानकारी मिलने पर पुलिस की बसें भी मौके पर आई , लेकिन ड्राईवरो की एकता देखकर व हालत को देखकर वापस चली गई । वहीं प्रशासन द्बारा शीघ्र निर्णय नहीं कराने पर हालत और भी बेकाबू हो सकते है । जिसमें आम जन को परेशानी उठानी पड़ेगी । वहीं अभी तक कोई भी प्रशासनिक पुलिस अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे ।
देर शाम पुलिस अधीक्षक व अधिकारियों के आश्वासन पर खुला जाम
हाईवे जाम की सूचना पर अजमेर पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर सहित अधीनस्थ अधिकारी मौके पर पहुंचे । वह सभी ड्राईवरो के साथ समझाइश के बाद 3 तारीख तक समाधान के आश्वासन पर ड्राईवरो ने नसीराबाद के निकट NH 48 पर लगा जाम हटाया । जिसमे ट्रक ट्रेलर मालिकों ने भी जाम लगा रहे ट्रक चालकों से समझाईश करने में प्रशासन को सहयोग प्रदान किया।


