कारगिल विजय दिवस पर अलग अलग जगह पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कारगिल विजय दिवस पर अलग अलग जगह पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
रणजीत राम / दिव्यांग जगत
लाडनूं। उपखंड में मंगलवार को कारगिल दिवस के मौके पर विभिन्न आयोजन हुए। ग्राम निम्बी जोधा में राजकीय विद्यालय में कारगिल दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई,1999 में हुए कारगिल युद्ध में जवानों ने शोर्य का परिचय देते हुए कारगिल की चोटी पर कब्जा करने के पाकिस्तान के मंसूबे को विफल कर दिया था। ऑपरेशन विजय के नाम से चले इस अभियान में कई सैन्य अधिकारीयों और जवानों ने बलिदान दिया था। इन्हीं में नागौर जिले के कठौती के मुलाराम भी शहीद हुए थे। जिनकी शहादत को याद किया गया। स्कूल व शहीद मूलाराम ऑफसेट के पास शहीद को श्रद्धांजलि दी गई।
हरीराम खीचड़ ने कहा कि यह सब के लिए गौरव की बात है कि हमारे जवानों ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया। सीमा पर डटे हुए जवानों की वजह से हम सब महफूज हैं। इस दौरान सभी ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर पर ज्ञानसिंह चौधरी, हरीराम खीचड़, शिवनारायण कासनियां, रीना स्वामी, सुमित्रा रलिया, संजीव पुनिया रामनारायण बेड़ा, बलदेवाराम, किस्तूराराम , हिम्मताराम खीचड़, जेठाराम खीचड़,भरत सेन सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।


