ग़रीब परिवार को समूह से जोड़ने के लिए राजीविका अजमेर के श्रीनगर ब्लॉक रामपुरा हनु चला रहा अभियान
ग़रीब परिवार को समूह से जोड़ने के लिए राजीविका अजमेर के श्रीनगर ब्लॉक रामपुरा हनु चला रहा अभियान
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । अजमेेर जिले में संचालित परियोजना राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् गांव रामपुरा हानु में राजीविका द्वारा ग्राम सभा का आयोजन किया गया । जिसमे राजीविका जिला प्रबंधक रुचि जैन ने बताया की जिले में गरीब और अति गरीब परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एक माह तक चलाये जा रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य किसी कारण वश छूटे गए गरीब परिवार को राजीविका स्वयं सहायता समूह से जोड़ना है। ब्लॉक परियोजना प्रबधक श्रीनगर विजय कुमावत ने बताया की इसी क्रम में आम जन को सामुदायिक संगठन से मिलने वाले लाभ से अवगत कराने के उद्देश्य से ज़िले के ब्लॉक श्रीनगर में जागरूकता अभियान रैली ग्राम सभा आदि का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम सभा में एरिया कॉर्डिनेटर कन्हैया लाल मीणा ,रीना पारेता , सीना , मीना , टीना प्रजापत सहित ग्राम के गणमान्य समाज सेवी गिरधारी प्रजापत व मिनी सीआरपी टीम, और समूह की 90 महिला उपस्थित रही ।
अजमेर ज़िले में आजीविका मिशन द्वारा अब तक सभी ग्यारह विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों में 8535-स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है। साथ ही राजीविका अजमेर द्वारा इस वर्ष शत प्रतिशत गरीब परिवार को समूह से जोड़ने का लक्ष्य लेकर काम किया जा रहा है, जिसके लिए समूह गठन की 10-टीमें कार्य कर रही है।