DESH KI AAWAJ

सामने आया सूचना के अधिकार के उल्लंघन का मामला….

सूचना के अधिकार के उल्लंघन का मामला….

राव धनबीर और उनके Legalambit के साथियों ताराचंद जांगिड़, महावीर पारीक, श्री जुगल सिंगोदिया, बाबू खां एवम समस्त legalambit की टीम की मेहनत फिर रंग लाई….*

अखिल भारतीय एक्टिविस्ट मंच के Legal ambit संस्थापक सदस्य राव धनवीर सिंह ने कोटपूतली थाने में कोटपूतली उपखण्ड मैजिस्ट्रेट(SDM) सुनीता मीना एवम नाथूराम सैनी (संविदाकर्मि) के खिलाफ 166,166A, 217,188,420, ओर 120 B धाराओं में नाम जद मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

क्या है मामला
राजस्थान के कोटपूतली उपखंड अधिकारी सुनीता मीना नें पहले तो सूचना के अधिकार के आवेदन का जवाब नहीं दिया, फिर प्रथम अपीलीय अधिकारी के आदेश के बावजूद सूचनाएं नहीं दी,
श्री राव धनवीर सिंह जी ने इस बाबत प्रथम अपीलीय अधिकारी को शिकायत की, पुनः अपीलीय अधिकारी नें आदेश किया तब भी नहीं दी, प्रथम अपीलीय अधिकारी ने इसपर अपीलार्थी राव धनवीर साहब को अदालत में जाने को कहा,

नतीजा….

मुकामी पुलिस थाने में FIR no 0514/2021 दर्ज हो गई , FIR प्रतिलिपि साथ सलंग्न है।

admin
Author: admin