DESH KI AAWAJ

केकड़ी में आयोजित तीन दिवसीय दिव्यांग अंग वितरण शिविर का हुआ समापन

केकड़ी में आयोजित तीन दिवसीय दिव्यांग अंग वितरण शिविर का हुआ समापन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । भारत विकास परिषद एवं लघु उद्योग भारती व इण्डस्ट्रीयल एसोसिएशन के तत्वाधान में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर द्वारा केकड़ी के प्रेम मैरिज गार्डन में लगाए गये 3 दिवसीय विकलांग अंग उपकरण वितरण शिविर समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम थे।
शिविर के दौरान मुख्य अतिथि केकड़ी विधायक गौतम ने कहा कि निशक्तजनों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक दिव्यांग तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है । क्षेत्र के सभी दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोड़ा जाकर सरकारी लाभ दिलाने के लिए कटिबंध हूं।
भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति एवं शिविर संयोजक के एस पारीक ने कहा कि समिति विकलांगों के हित में लगातार कार्य कर रही है । प्रत्येक विकलांग को संतुष्ट करना हमारा मुख्य ध्येय है।समारोह के दौरान भाविप के अध्यक्ष महेश मंत्री, प्रांतीय संयोजक सर्वेश विजय, सचिव दिनेश वैष्णव, विकलांग संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर कांसोटिया,भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष अनिल राठी आदि ने भी विचार व्यक्त किये। शिविर प्रभारी रामगोपाल सैनी ने बताया कि तीन दिवसीय विकलांग अंग उपकरण वितरण शिविर के दौरान 685 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जबकि तीन दिवसीय शिविर में 96 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, 90 को बैसाखी , 65 को व्हील चेयर,50 को छड़ी,40 को कृत्रिम पैर,6 को कृत्रिम हाथ,2 को वाकर एवं 212 को कान की मशीन दी जाकर लाभान्वित किया गया। शिविर के रजिस्ट्रेशन आदि के दौरान के कार्य में भाविप के कोषाध्यक्ष भगवान महेश्वरी, विमल कोठारी,गोपाल लाल वर्मा,पवन जैन, सुभाष भाल,किशन सोनी,पार्षद ज्ञान प्रकाश राठी, रामनिवास जैन आदि ने सराहनीय सेवाएं दी।
इनका रहा विशेष योगदान
भाविप के उपाध्यक्ष शिवकुमार बियानी,रामस्वरूप नायक,कृष्ण प्रकाश सोनी,अर्जुन मराठा,राजेंद्र जैन, महावीर पारीक, निहालचंद गोयल, विकलांग संघ अध्यक्ष मालपुरा के चंद्र मोहन सिंह, विकलांग संघ के उपाध्यक्ष महावीर साहू,अमृत विकलांग समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश माली, उगमाराम सरवाड़, सुरेश जेतवाल,नरेश जागीड़ व मिथलेश नायक,रामबाबू स्वर्णकार, शंभू कुमार जैन आदि ने दिव्यांगजन को शिविर के दौरान सहायक सेवाएं दी।

admin
Author: admin