DESH KI AAWAJ

झडवासा में खेतों में ड्रोन से नेनो यूरिया छिड़काव का दिखाया लाईव डेमोस्ट्रेशन

झडवासा में खेतों में ड्रोन से नेनो यूरिया छिड़काव का दिखाया लाईव डेमोस्ट्रेशन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती झड़वासा में कृषि विभाग की ओर से फसलों में नेनो यूरिया के छिड़काव के लिए रविवार को किसानो के समक्ष लाईव डेमोस्ट्रेशन किया गया।
कृषि पर्यवेक्षक इंद्रा गुर्जर व कृषक मित्र तेजमल जाट नें बताया की किसान नारायण जाट की मौजूदगी में खेतों में ड्रोन के माध्यम से नेनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया व ड्रोन ऑपरेटर नें ड्रोन की क़ीमत व भारत सरकार द्वारा ड्रोन के खरीदने पर अनुदान पर व ड्रोन ऑपरेट पर खोलकर जानकारी दी। इस मौक़े पर रामराय जाट, महबूब खान, पुखराज, यादराम,भावना व कार्तिक चौधरी आदि उपस्थित थे ।

admin
Author: admin