बाबा बालक दास पर प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।
बाबा बालक दास पर प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।
रिपोटर सुरेश पारेता
इटावा 6 सितंबर को इटावा नगर के भैरव मंदिर पर 2 सितंबर को संत बालक दास पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को इटावा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इटावा उपाधीक्षक विजय शंकर शर्मा ने बताया कि 2 सितंबर को रात्रि के समय इटावा से हुई नदी के पास भेरुजी मंदिर पर संत बालक दास महाराज के ऊपर प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया इस मामले में पुलिस ने सुरेंद्र मीणा निवासी इटावा बंटी सुमन निवासी इटावा रमेश बेरवा निवासी इटावा को गिरफ्तार किया। यह नशे की मांग कर रहे थे उनको लेकर संत ने मना किया तो उनके ऊपर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे गंभीर अवस्था में कोटा अस्पताल में भर्ती कराया गया इस मामले को संत समाज व हिंदू संगठनों ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सदर चौधरी को ज्ञापन दिया आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी जिस पर इटावा पुलिस ने आज तीनों मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया है।