DESH KI AAWAJ

पारिवारिक वानिकी कार्यकर्ताओं का सहजन बीज वितरण व पौधारोपण अभियान जारी

पारिवारिक वानिकी कार्यकर्ताओं का सहजन बीज वितरण व पौधारोपण अभियान जारी
-नियामत जमाला-
भादरा, 6 सितंबर/ लैंड फाॕर लाइफ अवार्ड के विजेता पारिवारिक वानिकी अवधारणा के जनक एसोसिएट प्रोफेसर श्याम सुंदर ज्याणी‌ के नेतृत्व में चल रहे घर-घर सहजन – निरोग हरित राजस्थान अभियान के अन्तर्गत बारिश के बाद भादरा उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सहजन के बीजारोपण के साथ-साथ अन्य पौधों के लगाने के कार्य ने एक बार फिर गति पकड़ी है। गांव घोटड़ा पट्टा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय व आंगनवाड़ी केन्द्र में पारिवारिक वानिकी कार्यकर्ता अध्यापक बलविंद्र सिंह व मूलचंद चौहान की अगुवाई में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मायादेवी,सहायिका निहाली देवी, सहयोगिनी चंद्रपति व विद्यालय स्टाफ के सहयोग से पोषण वाटिका में सहजन बीजों का रोपण किया गया और पौधे लगाए गए। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मलसीसर में पारिवारिक वानिकी कार्यकर्ता स्टेट एडवाइजरी बोर्ड सदस्य साहित्यकार पवन शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक मेघराज सिंह व मनोज कुमार के द्वारा पोषण वाटिका में सहजन का बीजारोपण किया गया।गांव रासलाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पारिवारिक वानिकी कार्यकर्ता जिला एडवाइजरी बोर्ड सदस्य प्राध्यापक ओमप्रकाश ढाका के निर्देशन में चल रही जन-पौधशाला में तैयार सहजन व नीम के पचास पौधे छात्राओं को रोपण हेतु अध्यापक आत्माराम व रामनिवास के सहयोग से वितरित किए गए।इस अवसर पर छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में श्रमदान कर पौधे लगाए गए और उनमें पानी दिया गया।

admin
Author: admin