DESH KI AAWAJ

देरांठू के तलाई स्थित शिव मन्दिर पर हुई सहस्त्र जलधारा

देरांठू के तलाई स्थित शिव मन्दिर पर हुई सहस्त्र जलधारा

कावडियो के साथ ढोल , बैण्ड , डीजे व झाकियां के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू के तलाई के पास स्थित शिव मन्दिर पर मगंलवार को सहस्त्र जलधारा का आयोजन सकल रावत समाज , दगौल्या जाट समाज व माली समाज की ओर रखा गया । जलधारा के पूर्व पुष्कर से पवित्र जल लेकर आये कावडियो का बगीची बालाजी मे सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़ के सानिध्य मे सभी कावडियो का तिलक लगा माला पहनाकर स्वागत किया गया । इसके पश्चात शोभायात्रा निकाली गई , जिसमे सबसे आगे ढोल फिर सन्त श्री रामदास जी त्यागी , खारी का लाम्बा घोडी पर सवार , फिर बैण्ड , झाकियां , डीजे के पीछे ग्रामीण महिलाओं , पुरुषों व कावडियो का सैलाब चला । करीब आधा किलोमीटर की भव्य शोभायात्रा रही । शोभायात्रा मे ग्रामीण महिलाएं पुरुष नाचते हुऐ चल रहे थे । जगह जगह ग्रामीणो ने शोभायात्रा पर पुष्पों की वर्षा कर स्वागत किया । शोभायात्रा ग्राम के बगीची बालाजी से होकर सदर बाजार , बैरवा बस्ती , माली मोहल्ला , बडवाल मोहल्ला होकर शिव मंदिर पहुंची । जहां पंडित लखन शर्मा राताखेडा व साथी पंडितों द्बारा भगवान भोलेनाथ के शिव महिमा स्त्रोतों के पाठ के साथ सहस्त्र जलधारा कराई गई । इस अवसर पर सभी शिव भक्तो ने मन्दिर के पास स्थित कुऐ से अपने हाथो से जल निकाल कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया । शाम को हवन यज्ञ के पश्चात भगवान भोलेनाथ की महाआरती की गई । आरती के पश्चात सामूहिक प्रसादी व ब्रह्म भोज का आयोजन हुआ ।

admin
Author: admin