DESH KI AAWAJ

इस शख्स ने ऑपरेशन से उगा लिए सिर पर सोने के बाल, जुल्फों की जगह लहराते हैं Gold Chains

नेशनल डेस्क: अमरीका के रैपर डैन सुर ने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है। उन्होंने बालों की जगह सर्जरी करवाकर सिर पर सोने की चेन लगवाई है। डैन का दावा है कि ऐसा करवाने वाला वह दुनिया का पहला शख्स है। अमेरिका (US) के रैपर डैन सुर की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। इस सेलिब्रेटी सिंगर ने ऐसा हेयर ट्रांसप्लांट कराया है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। दरअसल, डैन ने अपने काले बालों की जगह सिर से सोने की मोटी-मोटी चेन लगवाई है. रैपर ने अपने गोल्डन बालों की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की. इसे देखने के बाद लोग हैरान हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डैन ने सर्जरी के जरिये अपने सारे बाल हटवा लिए। इसके बाद उसने माथे से हुक लगवाकर उससे सोने की चेन लगवाई है। डैन ने काफी मोटी-मोटी चेन लगवाई है। अमेरिका के इस आर्टिस्ट ने अपने सोशल मीडिया फैंस को बतया कि सच्चाई ये है कि वो लंबे समय से ऐसी किसी चीज को करने की प्लानिंग कर रहा था। सोशल मीडिया पर डैन की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।

LALIT Kumawat
Author: LALIT Kumawat