DESH KI AAWAJ

इसे कहते हैं श्रद्धा, राम भक्त चला पैदल अयोध्या

राम भक्त चला पैदल अयोध्या

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । झड़वासा कस्बे के हाइवे 48 से मंगलवार को अल सुबह अयोध्या पैदल गुजरा । युवा रामभक्त
भीलवाड़ा जिले के आसींद उपखण्ड के ग्राम रतनपुरा भादसी के 18 वर्षीय कॉलेज विद्यार्थी रामभक्त शांति लाल नें बताया की 22 जनवरी 2024 को हमारे आराध्य भगवान राम को 500 वर्ष के बाद अपने यथा स्थान पर विराजित होने की ख़ुशी में अयोध्या पैदल जाकर दर्शन कर लाभ प्राप्त करेंगे और बताया की दो दिन पूर्व ही हमारे गांव से राज खटीक भी दर्शन लाभ के लिए पैदल अयोध्या गया है ।रामलला विराजमान की इस ख़ुशी में सभी जगह बहुत ही हर्ष का माहोल है और बताया की 22 जनवरी 2024 को सभी जगह घी के दिए जलाये जायेंगे, कलश यात्रा होंगी, जागरण आरतियों का कार्यक्रम भी होगा ।

admin
Author: admin

14:26