DESH KI AAWAJ

वर्ल्डकप में खेल चुका यह दिव्यांग खिलाड़ी, अब कर रहा हैं मजदूरी

वर्ल्डकप में खेल चुका यह दिव्यांग खिलाड़ी, अब कर रहा हैं मजदूरी

साल 2018. इंडियन ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराकर ब्लाइंड वर्ल्ड कप अपने नाम किया. भारत ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 40 ओवर में 307 रन के लक्ष्य का पीछा 38 ओवर में ही कर लिया. इस जीत के लगभग तीन साल बाद इस टीम के एक सदस्य के बारे में ख़बर आई है. ख़बर, जिसने जानने के बाद भरोसा ही नहीं होता कि यह एक क्रिकेटप्रेमी देश से आ रही ख़बर है.
ख़बर नरेश तुमड़ा की है. जिनके बारे में आपने पिछले साल के इसी महीने में कुछ ख़बरें सुनी होंगी. ख़बर थी कि तुमड़ा अपने परिवार को पालने के लिए सब्जी बेच रहे हैं. अब, एक साल बाद ख़बर है कि तुमड़ा गुजरात की गलियों में मजदूरी कर रहे हैं. न्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक तुमड़ा आजकल अपनी आजीविका चलाने के लिए नवसारी में दिहाड़ी मजदूरी कर रहे हैं. एएनआई से बात करते हुए तुमड़ा ने इस बारे में कहा,
‘मैं दिन का 250 रुपया कमाता हूं. मुख्यमंत्री से तीन बार अनुरोध कर चुका हूं, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला. मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वो मुझे नौकरी दे, ताकि मैं अपनी फैमिली की देखभाल कर सकूं.’

इससे पहले पिछले बरस नरेश को सब्जी बेचते हुए देखा गया था. नरेश अहमदाबाद की जमालपुर सब्जी मंडी में छोटी सी दुकान चलाते देखे गए थे. उस समय मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था,

‘जब भारत की सामान्य क्रिकेट टीम जीत हासिल करती है, तो उन पर चारों तरफ़ से पैसों और इनाम की बारिश होती है. हम क्या उनसे छोटे खिलाड़ी हैं? सरकार ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी न तो नौकरी की पेशकश की, न कोई आर्थिक मदद हुई.’

पिछली बार तो सरकार ने उनकी कोई मदद की नहीं, उम्मीद है कि इस बार गुजरात सरकार या BCCI नरेश तुमड़ा की मदद के लिए आगे आएंगे.

admin
Author: admin