DESH KI AAWAJ

पीएम स्व.निधि व अन्य विभिन्न योजनाओं के बारे में समीक्षा बैठक आयोजित

पीएम स्व.निधि व अन्य विभिन्न योजनाओं के बारे में समीक्षा बैठक आयोजित

भगवत शर्मा/दिव्यांग जगत

जिला नगर आयुक्त डा.जेके आभीर ने जिला नगर आयुक्त कार्यालय में आज, पीएमएवाई, सीएम विंडो पोर्टल एनयूएलएम, आईआईएचएल, एनडीसी पोर्टल व प्रोपर्टी टैक्स के संबंध में प्रगति समीक्षा बैठक की।

जिला नगर आयुक्त ने परिषद/पालिकाओं के सभी अधिकारी/कर्मचारियों को उपरोक्त योजनाओं पर प्रगति की समीक्षा करने बाद इन सभी योजनाओं पर नियमानुसार तुरन्त कार्यवाही करने व पीएम स्व.निधी की रिपोर्ट में ज्यादा से ज्यादा लोन देने वाले लाभार्थियों को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्वीकृत केसों को हटाते हुए रिपोर्ट को बहेतर बनाने को कहा। उन्होनें कहा कि पीएम स्व. निधी भारत सरकार द्वारा चल रही एक महत्वपपूर्ण योजना है जिसमें सरकार द्वारा गरीब लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो तथा बैंक संबंधित सभी मुद्दों का बिना परेशानी के समाधान करवाना सुनिश्चित करें।

आईआईएचएल की समीक्षा करते हुए जिला नगर आयुक्त ने सभी परिषद/पालिकाओं के कनिष्ठ अभियन्ताओं को लम्बित केसों के वैरिफिकेशन करने व कार्यकारी अधिकारी/सचिवों को दुसरी किस्त जमा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने आईआईएचएल के तहत सभी डिफाल्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।

उन्होंने भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के रिपोर्ट की समीक्षा की जिसके तहत नगर परिषद नारनौल के 226 लाभार्थियों को एलओआई लैटर जारी करने वाले लाभार्थियों के दस्तावेज पूर्ण करने व 15 दिन के अन्दर-अन्दर सभी लम्बित मामलों को निपटाने के सख्त निर्देश दिए।

इस अवसर पर कार्यकारी अभियन्ता अंकित वशिष्ठ, नगर परिषद नारनौल कनिष्ठ अभियन्ता अनुप सिंह, नगरपालिका सचिव प्रदीप कुमार, पवन कुमार, पालिका अभियन्ता राजेश कौशिक, अन्नु भारद्धाज, कविता राणा, दीपिका, दीपक दुबे, मनवीर सिंह व वैभव शर्मा मौजूद थे।

admin
Author: admin