DESH KI AAWAJ

यह हालात हैं रेलवे के,कैसे करेगा दिव्यांग यात्रा

चिड़ावा में स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए ट्रेन में जाना हुआ मुश्किल

रग्बी खिलाड़ी जब चैंपियनशिप खेलने के लिए चिड़ावा से निकले तो ट्रेन में चढ़ना हो गया मुश्किल

पंकज कुमार //दिव्यांग जगत चिड़ावा झुंझुनू

राजस्थान रग्बी टीम 4th नेशनल चैम्पियनशिप खेलने के लिए पटना के लिए चिडावा रेल्वे स्टेशन से रवाना हुई। राजस्थान रग्बी एशोसियेशन के डायरेक्टर यूके पांडे मैं पूरी टीम को ऑल द बेस्ट कहकर विदा किया। टीम के पांचों खिलाड़ियों को स्टेशन पर आई छोटी बच्ची समीक्षा (उम्र 6 वर्ष )द्वारा शुभकामनाओं के साथ माला पहनाई गई और विदा किया गया।परमहंस दिव्यांग सेवा समिती चिडावा के अध्यक्ष होशियार सिंह, रग्बि टीम के उप कप्तान संदीप सिंह सुलताना, टीम मैनेजर अरूण कुमार, देवेन्द्र सिंह, संदीप धनखंड, मनीष कुमार रवाना हुए। जयपुर से टीम कप्तान चुन्नीलाल गुजर, मोहन सिंह, सरदार गुजर पुरी टीम रवाना हुई। यह प्रतियोगिता पटना में 24 जुन से 27 जुन तक आयोजित होगी। चिड़ावा रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग जनों को ट्रेन में चढ़ने में काफी दिक्कत हुई । क्योंकि प्लेटफार्म ट्रेन के मेन गेट से लगभग ढाई फीट नीचे है जिससे दिव्यांग जनों को ट्रेन में चढ़ने में समस्या होती है अरुण कुमार ने बताया कि यह समस्या हमने झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ के सामने रखी थी लेकिन उन्होंने भी ठंडे बस्ते में डाल दिया 2021 में इस समस्या का हल करने का वादा किया था लेकिन अभी तक कुछ हुआ नहीं है।

admin
Author: admin