DESH KI AAWAJ

22 जनवरी को लोहरवाड़ा में रहेगी भक्ति की धूम

22 जनवरी को लोहरवाड़ा में रहेगी भक्ति की धूम

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के कोटा रोड स्थित ग्राम में लोहरवाड़ा में 22 ज़नवरी को भक्ति की धूम रहेगी। अयोध्या में रामलला मन्दिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में लोहरवाड़ा के समस्त हिन्दू सनातनियों द्बारा भव्य शोभायात्रा एवं श्री राम संकीर्तन का आयोजन रखा गया है। गणेश मंदिर के पुजारी गोपाल वैष्णव एवं सनातनी भवानीशंकर ने बताया कि इस ऐतिहासिक धार्मिक कार्यक्रम के तहत 22 जनवरी को समस्त ग्राम वासियों की और से गाजे बाजे व पताओ के साथ प्रातः 8 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो ग्राम के समस्त मन्दिरों एवं गलियों से होकर वापस गणेश मंदिर पर पहुंचेगी। शोभायात्रा में रामनाम संकीर्तन के साथ भजन गाते , नाचते हुए ग्रामीण , महिलाएं व बच्चे सभी चलेंगे। शोभायात्रा वापस गणेश मंदिर पहुचने के पश्चात भगवान की सामुहिक महाआरती कर प्रसाद वितरित किया जायेगा। शोभायात्रा में ग्रामीण जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी मन्दिरों में विधुत सजावट व दीपक जलाएं जायेंगे। साथ ही घर घर में दीपोत्सव होगा।

admin
Author: admin