DESH KI AAWAJ

रक्तदान से बड़ी संसार में कोई मानवता नहीं- केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

रक्तदान से बड़ी संसार में कोई मानवता नहीं- केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

संवाददाता नेमीचंद लौहार बाड़मेर

बाड़मेर- रविवार को केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 1 दिन पूर्व रक्तदान शिविर का आयोजन खेम सिद्ध डोनर्स क्लब के तत्वाधान में चैरिटेबल ट्रस्ट नेहरू नगर बाड़मेर में हुआ क्लब के सह संयोजक नरेंद्र चौधरी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के जन्मदिन पर रखे गए रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया कार्यक्रम में क्लब के संयोजक हरीश गोदारा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया तथा अंतरराष्ट्रीय ख्याति नाम कलाकार स्वरूप पवार एवं बिहारी पवार ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि आपके शरीर के खून से किसी मरीज की जान बच सकती हैं इससे बड़ी संसार में कोई मानवता नहीं है तथा रक्तदान को लेकर जागरूकता बढ़ाने की अपील की! कार्यक्रम में भामाशाह नरसिंह कड़वासरा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया! इस मौके पर क्लब द्वारा बाजरे का केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की! कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष आदु राम मेघवाल पूर्व राज्यमंत्री अशरफ अली बाला राम मूंढ ने भी संबोधित किया तथा कार्यक्रम में इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह भादू, चौहटन प्रधान रूपाराम सारण ,नगर परिषद बाड़मेर के नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चंडक, स्वरूप सिंह खारा ,नरसिंह कड़वासरा ,एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष वीरमा राम मेघवाल ,भाजयुमो अध्यक्ष महेंद्र सिंह पुरोहित, दिलीप पालीवाल, सुरेश जाटोल, खेमी चंद सोलंकी, रणजीत भींचर, जगदीश सिंगारिया, राजेश सारण ,महेंद्र सिंह सुरा, यशपाल डऊकिया आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

admin
Author: admin