DESH KI AAWAJ

अजमेर जिले के युवक जैसलमेर घूमकर लौट रहे थे, कार के सामने मवेशी आ जाने से कार पलटी, दो की मौत, कार को क्रेन से सीधा करवाकर घायलों को निकाला

अजमेर जिले के युवक जैसलमेर घूमकर लौट रहे थे, कार के सामने मवेशी आ जाने से कार पलटी, दो की मौत, कार को क्रेन से सीधा करवाकर घायलों को निकाला

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । जैसलमेर से घूमकर लौट रहे अजमेर जिले के चार दोस्तों की कार अनकंट्रोल होकर पलट गई। हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसा जैसलमेर के पोकरण में लाठी क्षेत्र में सुबह 8:30 बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार अजमेर और ब्यावर निवासी चार दोस्त जैसलमेर घूमकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान जैसलमेर-पोकरण रोड स्थित पोकरण के लाठी क्षेत्र में वन विभाग कार्यालय के पास सोमवार सुबह 8:30 बजे सड़क पर अचानक गाय आ गई। इससे तेज रफ्तार कार अनकंट्रोल होकर सड़क किनारे पलट गई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की सहायता से कार को सीधा करवाया और कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला।
दो दोस्तों की मौके पर ही हो गई थी मौत
लहूलुहान गंभीर घायल चार दोस्तों को एंबुलेंस की सहायता से लाठी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां में पुष्पेंद्र (32) पुत्र हीरा सिंह, हेमंत (35) पुत्र भगवान दास निवासी ब्यावर को मृत घोषित कर दिया। वहीं अजमेर निवासी घायल विवेक (43) पुत्र सोहन सिंह और राहुल (32) पुत्र उमराम को पोकरण हॉस्पिटल में रेफर किया गया। जहां दोनों का उपचार जारी है। वहीं मृतकों के शव पोकरण हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

admin
Author: admin