भारतीय सामाजिक बल के कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए ज्ञापन दिया
भारतीय सामाजिक बल के कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए ज्ञापन दिया
-नियामत जमाला –
भादरा, 27 सितंबर /
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय सामाजिक बल के कार्यकर्ताओं ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने तथा एमएसपी गारंटी वाले कानून लाने के संबंध में सोमवार को प्रधानमंत्री के नाम स्थानीय उपखंड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर किसान आंदोलन को समर्थन दिया तथा भारत बंद को पूर्ण समर्थन दिया। भारतीय सामाजिक बल के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश प्रसाद ढाका ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को रद्द किया जाए,उन्होंने एमएसपी गारंटी वाले कानूनों को लाये जाने की मांग करते हुए कहा कि हम ‘भारत के लोग ‘किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं तथा भारत बंद को समर्थन दिया। ज्ञापन देने वालों में भारतीय सामाजिक बल के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश प्रसाद ढाका, प्रदेश उपाध्यक्ष मंजू तरड़़, भारतीय सामाजिक बल की नेशनल कोर कमेटी के सदस्य राममूर्ति स्वामी, शीशपाल आर्य, रामकुमार महिया, ॠिषी कुमार, लीलूराम तैनाण, आत्माराम ,जय सिंह नोखवाल, महेंद्र सरावग, गुलाम हुसैन, रामस्वरूप आदि उपस्थित थे।
कार्यालय कार्मिक को ज्ञापन सौंपते