DESH KI AAWAJ

जिंदोली सुरंग पर चांदी का मुकुट पहना कर कार्यकर्ताओं ने मंत्री जूली का किया भव्य स्वागत

जिंदोली सुरंग पर चांदी का मुकुट पहना कर कार्यकर्ताओं ने मंत्री जूली का किया भव्य स्वागत

दिव्यांग जगत पंडित पवन भारद्वाज

मुंडावर उपखण्ड क्षेत्र के जिंदोली सुरंग पर पीसीसी सदस्य श्रीमती कविता यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कैबिनेट मंत्री माननीय टीकाराम जूली जी (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं कारागार विभाग) एवं जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा का मुंडावर में आयोजित दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजनों को निशुल्क उपकरण वितरण कार्यक्रम में जाते समय चांदी के मुकुट एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष गोपी चंद शर्मा, जिला महासचिव अशोक मुद्गल, रोहिताश चौधरी, सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट रमेश चंद शर्मा दीना खान, सुबद्दी खान, जगदीश प्रसाद श्याम लाल यादव, चरण सिंह गुर्जर, केडी नंबरदार, जगमाल गुरूजी करनीकोट,जाकर खान, भुरियायराम यादव ततारपुर, पृथ्वी सिह चौहान सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे

admin
Author: admin