DESH KI AAWAJ

केंद्र सरकार द्वारा हर जन कल्याणकारी योजना से हर ग्राम पंचायत का विकास करने का कार्य किया जाएगा विकास की बहेगी गंगा बलवान सिंह यादव

केंद्र सरकार द्वारा हर जन कल्याणकारी योजना से हर ग्राम पंचायत का विकास करने का कार्य किया जाएगा विकास की बहेगी गंगा बलवान सिंह यादव

पंडित पवन भारद्वाज मुंडावर

नीमराना आज गिगलाना गांव के झेरा वाली ढाणी में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र एवं आशुतोष भगवान शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा एवं भंडारे के प्रोग्राम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव एवं निमराना प्रधान संतोष बलवान यादव ने मन्दिर में फीता काटकर प्रोग्राम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गिगलाना सरपंच ममता योगेश चौहान ने की। कार्यक्रम में मंदिर कमेटी एवं ग्रामवासियों ने मुख्य अतिथि बलवान सिंह यादव को राठ की पगड़ी दुपट्टा एवं आशुतोष भगवान की तस्वीर भेंट करके स्वागत किया । प्रधान संतोष बलवान यादव को साल उठाकर भव्य स्वागत किया । मुख्य वक्ता भाजपा जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा हम सब को बनाने वाले भगवान हैं और भगवान का मंदिर एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कराने का सौभाग्य हर किसी को प्राप्त नहीं होता। शास्त्रों में लिखा है मंदिर बनाने से धर्म की स्थापना ही नहीं बल्कि बनाने वाली की साथ पीढ़ी मोक्ष को प्राप्त करती है । गांव में विकास कार्य की गंगा बहेगी । क्षेत्र में काम किया है काम करेंगे । गांव के विकास के लिए आश्वासन दिया । स्वच्छ ग्राम पंचायत बनाने के लिए ग्रामवासियों से आग्रह किया । हर गांव को सरकार द्वारा चलाई गई हर योजना का हर नागरिक को लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा । गांव में इस प्रकार के आयोजन से सनातन संस्कृति को एक नई दिशा मिलती है आने वाली पीढ़ी के जीवन में देवी देवताओं की आस्था बढ़ती है । नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार द्वारा हर जन कल्याणकारी योजनाओं से हर ग्राम पंचायत का विकास करने का कार्य किया जाएगा । केंद्र सरकार हर गरीब किसान वंचित लोगों को ऊपर उठाने के लिए कार्य कर रही है । विकास कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए आश्वासन दिया। प्रत्येक विकास कार्य पारदर्शिता के साथ किए जाएंगे । केंद्र सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए आग्रह किया। नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का लाभ क्षेत्र के सभी गांव को दिलाया जाएगा । क्षेत्र में झूठ की राजनीति करने वालों की राजनीति समाप्त अब अधिक से अधिक विकास के कार्य होंगे । गांव के हर व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा ।
जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा युवा भारत का भविष्य है । आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए युवाओं को आगे आकर राष्ट्रीय हित के लिए कार्य करना होगा। बहरोड़ विधानसभा के स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए हर युवा कार्यकर्ता को मिशन 2023 के तहत भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत के साथ जीताकर भाजपा की सरकार बनानी है । नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार युवाओं के लिए वह सारी योजनाओं के साथ नए आयाम खड़ा करने का कार्य कर रही है । यह देश युवाओं का देश है और युवा भारत की आत्मा है ।राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा यह सरकार युवा विरोधी है और ऐसी युवा विरोधी सरकार को जो युवाओं को रोजगार ना दे सके तुरंत उखाड़ फेंकना चाहिए इस कांग्रेस सरकार ने युवाओं को रोजगार तो दिया ही नहीं साथ में जो भर्ती निकली उनको भी कैंसिल कर युवा हितों पर कुठाराघात किया है । राजस्थान सरकार ने युवाओं को आज तक कोई बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया यह जनविरोधी सरकार है । समाज का हर वर्ग आने वाले 2023 में इस कांग्रेस सरकार का सूपड़ा साफ करेगा । नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जनहित लोक हित एवं राष्ट्र हित के लिए किए गए कार्यों के फल स्वरुप भारत आज दुनिया में सिरमौर बन रहा है । हाल ही में भारतीय सेना द्वारा घोषित की गई अग्निवीर योजना देश को सुरक्षा के नए आयाम पैदा करेगी । अग्निवीर योजना के तहत हर युवा को सेना में भर्ती होने का शुभ अवसर प्राप्त होगा । अग्निवीर योजना का लाभ हर युवा उठाने का प्रयास करें ।
ग्राम वासियों ने बलवान सिंह यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा आपके द्वारा पूर्व में किए गए विकास के कार्य सराहनीय कार्य रहे हैं क्षेत्र को आप एक नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का कार्य कर रहे हो पूरे गांव बस्ती आपका आभार प्रकट करती है। गांव बस्ती आपको आने वाले 2023 में विकास पुरुष के रूप में बहरोड़ विधानसभा का विधायक बनाने के लिए तत्पर है ।

इस अवसर पर जिला महामंत्री उमेद सिंह भाया जिला उपाध्यक्ष पंडित वीरू भारद्वाज सरपंच संघ अध्यक्ष उमाशंकर यादव सरपंच हाकीराम सरपंच सुभाष कमांडो सरपंच संजीव यादब सरपंच नवरंग यादव सरपंच पूरण भगत पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल रविंद्र खींची नीतू गोपीचंद सरपंच रविंदर चौहान सरपंच अजीत यादव निशु गुप्ता कर्मपाल यादव हरीश एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे ।

admin
Author: admin