DESH KI AAWAJ

नरेगा मजदुर बन प्रधान गई,क्षेत्र में खुशी की लहर

नरेगा मजदुर बन प्रधान गई…..

चामू पंचायत समिति की पहली प्रधान बनीं गुड्डी

रिपोर्ट धन्नाराम नैण ओसियां

छः जिलों की 78 पंचायत समितियों में 49 पंचायत समितियों में कांग्रेस का बोर्ड बना हैं और प्रधानी कांग्रेस के हाथ लगी है ! वहीं बीजेपी का 25 जगह बोर्ड बना हैं और प्रधानी बीजेपी के हाथ लगी है ! आरएलपी के जोधपुर में दो पंचायत समितियों में बोर्ड बने हैं ! इनमें चामू और बावड़ी शामिल है ! वहीं, आरएलपी की गुड्डी मेघवाल नवगठित पंचायत समिति चामू की पहली प्रधान बनीं ! प्रधान बनने से पहले वे नरेगा श्रमिक थीं ! बता दें 2015 में बीजेपी के इन छः जिलों में 60% से ज्यादा प्रधान थे, जो अब कांग्रेस के हो गए ! 2015 में इन जगहों पर 58 पंचायत समितियों थीं ! तब 35 प्रधान बीजेपी के व 23 कांग्रेस के थे !

admin
Author: admin