DESH KI AAWAJ

नसीराबाद के डिग्गी तालाब पर सोर्दयकरण के साथ बनाई चोपाटी की दीवार ढही

नसीराबाद के डिग्गी तालाब पर सोर्दयकरण के साथ बनाई चोपाटी की दीवार ढही

चौपाटी पर घूमने आने वालो के साथ हो सकती है अनहोनी

मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के फार्मजी चोक स्थित डिग्गी तालाब का सोन्दर्यकरण , चोपाटी हेतू कार्य नसीराबाद छावनी परिषद ने कराया था । लेकिन छावनी परिषद ने तालाब की दीवार जो पूर्व मे मिट्टी से पाल बनी हुई थी । उसी के सहारे सिर्फ पत्थर की दीवार खडी कर ,पत्थर लगा चोपाटी बना दी थी । जबकि तालाब मे शहर के आने वाले पानी को देखते हुऐ तालाब के अन्दर चारो ओर आरसीसी कंकरीट का जाल बिछाकर मजबूत दीवार बनानी थी । जिससे चारो ओर से दीवार मजबूत होने पर यह दीवार क्षतिग्रस्त नही होती । इससे चौपाटी पर लगाया पैसा व्यर्थ ही जाने के साथ अब आमजन को भी खतरा दे रहा । पानी के कारण चोपाटी की अन्दर से धसती दिवारे हादसे को निमंत्रण दे रही है । वही छावनी परिषद वहां दीवार क्षतिग्रस्त है के परचे लगाकर व आगे पुलिस के बेरिकेड्स लगाकर इतिश्री कर रही है । जबकि वहां शाम सुबह घूमने आने वाले नगरवासी जो दिनो दिन धसती इस चोपाटी की दीवार जो नीचे से मिट्टी की है , धस सकती है से अनजान है , हादसे का शिकार हो सकते ।

admin
Author: admin