DESH KI AAWAJ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अजमेर यात्रा को लेकर बीजेपी सोशल मीडिया एक्टिंग शार्ट वीडियो के जरिए कर रहे है प्रचार, करीब 2 हजार बनाये ग्रुपों मे भेजकर आमंत्रित किया जा रहा है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अजमेर यात्रा को लेकर बीजेपी सोशल मीडिया एक्टिंग

शार्ट वीडियो के जरिए कर रहे है प्रचार, करीब 2 हजार बनाये ग्रुपों मे भेजकर आमंत्रित किया जा रहा है

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को अजमेर यात्रा प्रस्तावित है। यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बीजेपी कार्यालय में वॉर रूम तैयार किया है। शहर और देहात के कार्यकर्ता वॉर रूम में 24 घंटे काम कर रहे है। कार्यकर्ताओं के द्वारा रोजाना प्रधानमंत्री के शॉर्ट वीडियो तैयार किए जा रहे हैं। वीडियो को वॉट्सऐप पर बनाए गए 2 हजार ग्रुप्स में भेजकर आमंत्रित किया जा रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री की आम सभा को लेकर के बड़े स्तर पर प्रचार भी कार्यकर्ता कर रहे है। इससे बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री की सभा में शामिल हो सके।
केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली में आमसभा आयोजित होगी। यात्रा को लेकर राजस्थान बीजेपी की तैयारियां तेज हो गई है। अजमेर शहर भाजपा के अध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभाग स्तरीय जनसभा को लेकर बीजेपी सोशल मीडिया को एक्टिव किया गया है। सोशल मीडिया संयोजक अनिल आसनानी के नेतृत्व में 15-20 कार्यकर्ताओं की टीम वार रूम में लगाई गई है। देहात और शहर कार्यकर्ताओं के द्वारा 24 घंटे वॉर रूम में अलर्ट होकर काम किया जा रहा है। जिससे कि प्रधानमंत्री की सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो सके।
2 हजार के करीब वॉट्सऐप ग्रुप बनाएं
शहर अध्यक्ष सोनी ने बताया- बीजेपी के द्वारा वॉट्सऐप पर 2 हजार के करीब ग्रुप तैयार किए गए हैं। इसमें संगठन के साथ ही एमपी, एमएलए और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया है। वॉट्सऐप ग्रुप में सोशल मीडिया की टीम के द्वारा प्रधानमंत्री की सभा को लेकर इनविटेशन वीडियो और फोटो भेज कर आमंत्रित किया जा रहा है।
शॉर्ट वीडियो, मोबाइल डीपी बदलवाना
शहर अध्यक्ष ने बताया- सोशल मीडिया की टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जगह-जगह पर हुए संबोधन के 30 सेकेंड से लेकर 1:30 मिनट तक के शॉर्ट वीडियो तैयार कर रही है। सभी शॉर्ट वीडियो को बीजेपी सोशल मीडिया सहित अन्य साइट्स पर अपलोड कर सभा के लिए आमंत्रित कर रही है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की वॉट्सऐप डीपी भी रोजाना बदलवाने का काम किया जा रहा है। इससे कि प्रधानमंत्री की सभा को लेकर ज्यादा से ज्यादा प्रचार हो।
सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष के अपील वीडियो
प्रधानमंत्री की यात्रा में आमंत्रित करने के लिए सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष और प्रमुख कार्यकर्ताओं के शॉर्ट रील्स आमंत्रित वीडियो तैयार कर अपलोड किए जा रहे हैं। साथ ही शहर के 6 स्थान चिन्हित किए गए हैं। जहां बैकड्राप सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। सोमवार से ट्विटर और फेसबुक पर बीजेपी के हर प्रोग्राम का लाइव कवरेज भी शुरू किया गया है।
IVR कॉलिंग से 4 लाख लोगों तक संपर्क
भाजपा के वरिष्ठ नेता बीपी सारस्वत ने बताया कि प्रधानमंत्री की 31 मई की अजमेर यात्रा को लेकर जोरों से तैयारियां जारी है। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और बीजेपी के द्वारा आईवीआर कॉलिंग भी लोगों तक करवाई जा रही है। करीब 4 लाख लोगों तक आईवीआर कॉलिंग से संपर्क किया जा रहा है। जिससे कि बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचे। सारस्वत ने बताया कि वॉर रूम में बैठे कार्यकर्ता 45 विधानसभाओं में कॉलिंग कर रोजाना प्रधानमंत्री की यात्रा से जुड़े कार्यक्रमों को लेकर फीडबैक भी ले रहे है। इसके साथ ही कितनी बसें और गाड़ियां सभा स्थल पर पहुंचेगी इसका भी फीडबैक लिया जा रहा है।

admin
Author: admin