DESH KI AAWAJ

किसानों के संघर्ष की जीत
300 में से 250 किसानों को मिला बीमा क्लेम, संघर्ष जारी रहेगा

किसानों के संघर्ष की जीत
300 में से 250 किसानों को मिला बीमा क्लेम, संघर्ष जारी रहेगा
-नियामत जमाला-
भादरा,27 अगस्त :नेठराना में किसानों के बैंक खाते में खरीफ 2020 की फसल का बीमा का क्लेम नहीं आने से आहत किसानों का नेठराना में पंजाब नैशनल बैंक के सामने शुक्रवार को 33 वें दिन भी धरना जारी रहा। नेठराना, भरवाना, खचवाना, गोगामेड़ी, बरवाली आदि गाँवों के करीब 300 किसानों का बकाया बीमा क्लेम नहीं आने के कारण इलाके के किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसानों से मिली जानकारी के अनुसार एक महीने के लंबे संघर्ष के बाद करीब 250 किसानों का बीमा क्लेम उनके खातों में भुगतान कर दिया गया है परन्तु अभी करीब 50 किसानों का बीमा नहीं आया है। किसानों ने जल्द से जल्द बकाया बीमा क्लेम बैंक खाते में डलवाएं जाने की माँग की। इस मुद्दे को लेकर नेठराना में पंजाब नैशनल बैंक के सामने 33वें दिन अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी है। किसानों का कहना है कि जब तक एक एक किसान का बीमा नहीं आ जाता तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। पीएनबी बैंक नेठराना के कर्मचारियों के अनुसार किसानों के खाते में बीमा क्लेम डलवाने का काम प्रगति पर है।
फोटो -धरना पर बैठे किसान

admin
Author: admin