लायंस क्लब इंटरनेशनल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल का शपथ ग्रहण।समारोह आयोजित हुआ।
जोधपुर।मंजू डाभी/दिव्यांग जगत
क्लबस इंटरनेशनल प्रांत 3233E_2 के लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव लायंस क्लब जोधपुर महावीर लायंस क्लब जोधपुर नवकार लायंस क्लब जोधपुर महामंत्र और लायंस जोधपुर मृगनयनी लायंस क्लब जोधपुर सबेरा का शपथ ग्रहण समारोह नई सड़क स्तिथि होटल सिटी पैलेस में बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथी पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन अरविंद शर्मा जी थे विशिष्ठ अतिथि उप गवर्नर लायन डॉक्टर संजीव जैन जी थे जिनका सम्मान माला शॉल तिलक स्मृति चिन्ह देकर किया। गया सभी अध्यक्ष लायन एम जे एफ, लायन उषा गर्ग, विमल प्रकाश सेठ ,डॉक्टर अलका जैन, लायन जयंत शर्मा, लायन आनंदी लाल शर्मा ,लायन ओंकार लाल शर्मा तथा सचिव सुहाग चक्रवती, आशा सेठ ,मंजू संत, पूजा दवे, अदिति परिहार, मुस्कान गहलोत, रेखा जैन सभी ने सेवा की शपथ ली ।बाकी सदस्य अनिता परिहार, माया राठौड़ ,निशा सांखला ,लक्ष्मी सांखला, मंजू डाबी, पुष्पा रामावत रिंकू वैष्णव ,जय वैष्णव ,ललिता सोनी, सीमा सोनी ,मधु राठौड़ ने सेवा की शपथ ली । गवर्नर लायन दिलीप तोषनीवाल जी ने सोच बदलो जीवन बदल जाएगा के आधार पर सभी सदस्यों को बेहतर तरीके से मेम्बर्स को जोड़ना और सेवा करना चाहिए पे जोर दिया ।शपथ अधिकारी अरविंद शर्मा ने कहा कि किस तरह से सेवा करके रिपोर्टिंग की जानी चाहिए। और लायंस क्लब इंटरनेशन वर्ल्ड का सबसे बड़ा एनजीओ है जिसकी क्वालिटी सर्विसेज है और मेंबर भी सबसे ज्यादा है जोधपुर में ही 35 लायंस क्लब है। उप गवर्नर लायन डॉक्टर संजीव जैन ने अपने उद्धबोधन में सभी सदस्यों को बेहतर तरीके से सेवा करके समाज में अपनी छवि को सेवा के द्वारा बेहतर केसे बनाया जाए जोर दिया । रॉक स्टार योगिता टाक द्वारा बहुत सुंदर धमाकेदार गीतों से सावन उत्सव का आगाज किया गया जो माहौल को बहुत शानदार बनाया सावन उत्सव में सभी लायन महिला बालिकाओं ने भाग लिया ।जिसमे दीपिका जैन मिसेज सावन बनी ।मधु राठौड़ प्रियंका चौहान और अदिति परिहार संयुक्त विजेता रही। अनीता परिहार प्रश्नावली राउंड में बेहतर जवाब के कारण प्रथम रही। मुस्कान गहलोत नृत्य में प्रथम, निकिता सांखला मिसेज सावन दित्तीय तथा सीमा तृतीय रही। catwalk में ललिता सोनी , सीमा सोनी दोनो प्रथम रही और मिसेज सावन की विजेता रही। कार्यक्रम का संचालन एंकर और लाफ्टर हीरो अरुण सिंह चौहान द्वारा किया गया।