डेढ़ साल से चले आ रहे रास्ता विवाद का एसडीएम ने शिविर में करवाया निस्तारण
डेढ़ साल से चले आ रहे रास्ता विवाद का एसडीएम ने शिविर में करवाया निस्तारण
-नियामत जमाला –
भादरा, 12 अक्टूबर /प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत मंगलवार को भादरा की ग्राम पंचायत भनाई में लगाए गए शिविर में रास्ता को लेकर पिछले करीब डेढ़ साल से चले आ रहे विवाद का पटाक्षेप एसडीएम शकुंतला चौधरी ने करवाया। शिविर प्रभारी एसडीएम भादरा शकुंतला चौधरी के अनुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान का प्रचार प्रसार सुनकर ग्राम पंचायत भनाई के गदरा गांव के सुलतान धाणक अपने खेत में जाने के लिए रास्ता के विवाद के निस्तारण हेतु पहुंचे। प्रकरण में आपसी सहमति न बनने पर पक्षकार शिविर में ही आपस में झगड़ने लगे। इस दौरान मौके पर ही एसडीएम ने सभी पक्षकारों के मध्य समझाइश की। बावजूद इसके पक्षकार आपस में ही उलझते रहे। कई दौर की वार्ता करने के बाद सभी पक्षकारों को सहमत करने में उपखण्ड अधिकारी को सफलता मिली। उपखण्ड अधिकारी ने तहसीलदार जय कौशिक को राजस्व टीम सहित मौके पर भेजा तथा रास्ता स्वीकार कराने हेतु सभी पक्षकारों को प्रेरित किया। मौके पर तहसीलदार द्वारा मौका रिपोर्ट तैयार की गई। जिस पर सभी पक्षकारों ने आपसी सहमति से खुश होकर हस्ताक्षर किए। आपसी सहमति से राजीनामा होने पर रोही मौजा ग्राम गदरा के खसरा नम्बर 5 / 2, 102 / 2 की कुल 5.4 हैक्टेयर भूमि में सवा आठ फीट रास्ता स्वीकृत किया गया। शिविर में उपखण्ड अधिकारी शकुंतला चौधरी और तहसीलदार जय कौशिक का सभी पक्षकारों ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रास्ता स्वीकृति होने पर हर्षित होते हुए पक्षकारों ने राज्य सरकार के अभियान की सराहना की और ऐसे अभियान चलाने पर बहुत बहुत धन्यवाद दिया। पक्षकारों ने कहा कि अच्छे से समझाइश करने पर ही हमारा विवाद खत्म हुआ है, हम सभी पक्षकार अब आगे से एक साथ ही रहेंगे तथा हमारे बीच अब किसी भी प्रकार का मनमुटाव नहीं रहेगा। काश्तकारों के चेहरे पर मुस्कान स्पष्ट दिखाई दे रही थी। फोटो