DESH KI AAWAJ

देरांठू स्थित रा. महात्मा गांधी (अग्रेजी माध्यम ) विधालय के खेल मैदान का सीमाज्ञान कराने एंव कब्जा दिलाने की विधालय प्रशासन ने रखी मांग

देरांठू स्थित रा. महात्मा गांधी (अग्रेजी माध्यम ) विधालय के खेल मैदान का सीमाज्ञान कराने एंव कब्जा दिलाने की विधालय प्रशासन ने रखी मांग

जनसुनवाई मे दिया मांग पत्र

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू के नव क्रमोन्नत राजकीय महात्मा गांधी विधालय (अग्रेजी माध्यम ) मे आने वाले सत्र मे कक्षा LKG से 12 तक की कक्षाएं संचालित करने हेतू शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिऐ । वर्तमान मे जिस परिसर मे विधालय संचालित हो गया है , वहां कक्षा 8 कक्षा कक्ष ही उपलब्ध है , तथा नवीन कक्षा कक्ष निर्माण हेतू विधालय परिसर मे भूमि उपलब्ध नहीं है । कक्षा LKG से 12 तक संचालित करने के लिए कक्षा कक्ष की अनुपलब्धता है । जिसके कारण शिक्षण कार्य सुचारू रूप से होने मे कठिनाई होगी । विधालय के संस्था प्रधान अनिल कुमार गोयल ने देरांठू मे एक जनवरी को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम मे पत्र देकर स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय विधालय को अन्यत्र भूमि आवटंन करवाने की मांग रखी । जिससे विधालय का शिक्षण कार्य प्रभावी ओर सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके । साथ ही विधालय के खेल मैदान का सीमाज्ञान कर कब्जा दिलवाने की भी मांग रखी । इस सम्बन्ध मे विधालय के संस्था प्रधान गोयल ने उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद , जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अजमेर , विकास अधिकारी पंचायत समिति श्री नगर , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री नगर व ग्राम विकास अधिकारी देरांठू को भी पत्र प्रेषित किया ।

admin
Author: admin