DESH KI AAWAJ

वादा रहा अधूरा,बेटी को नही मिली मदद

मीनाक्षी मीणा हथौली के लिए आर्थिक सहायता के लिए पीपल्दा विधायक मीणा सांसद ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी आर्थिक सहायता देने की लेकिन आज तक इन बालिकाओं को मदद नहीं मिली।

रिपोटर , सुरेश पारेता
इटावा 11 सितंबर इटावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रजोपा के एक छोटे से गांव के होनहार बालिका मीनाक्षी मीणा हथौली जिसको स्थानीय विधायक राम नारायण मीणा वह सांसद ओम बिरला के द्वारा आर्थिक सहायता की घोषणा की गई थी लेकिन अभी तक इनको कोई सहायता नहीं दी गई राजस्थान सरकार द्वारा इस कोरोना काल मैं इनके पिता जी का देहांत हो गया इसके बाद बालिकाओं को गुजर-बसर करने के लिए कुछ नहीं है मीनाक्षी मीणा की पूरी पढ़ाई B.Ed तक का खर्चा हमारे द्वारा उटाया जाएगा आम आदमी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष दिलीप कुमार मीणा का कहना है कि मीनाक्षी मीणा का अध्ययन मैं जो भी खर्च होगा हमारे द्वारा इस को आर्थिक सहायता दी जाएगी जिससे यह अपने भविष्य की सुधार कर सके। मीनाक्षी मीणा पुत्री स्वर्गवासी इंद्रजीत मीणा ग्राम हथौड़ी पोस्ट बोरदा तहसील पीपल्दा जिला कोटा राजस्थान की रहने वाली छात्रा है गत माह हुए अतिवृष्टि के कारण इनका संपूर्ण मकान नष्ट हो गया सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिली ऐसे में उनके पिताजी का देहांत 4 अगस्त को हो जाने के कारण परिवार में आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है मम्मी की तबीयत भी अक्सर खराब रहती है परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है मीनाक्षी मीणा B.Ed सेकंड एयर की छात्रा है जो हनुमानगढ़ में B.Ed सेकंड ईयर के पेपर शुरू होने को है और इनके पास आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण पेपर देने में असमर्थ रहेगी इसलिए मानवता के लिए निवेदन करते हुए मीनाक्षी मीणा ने सोशल मीडिया के माध्यम से आर्थिक मदद मांगने की गुहार लगाई है अतः प्रशासन वह राजस्थान सरकार इस लड़की को हर संभव मदद दिलाने प्रयास करें

admin
Author: admin