DESH KI AAWAJ

देरांठू बाईपास से नसीराबाद मार्ग को हाईवे विभाग ने बन्द किऐ रास्ते को वापस खोला

देरांठू बाईपास से नसीराबाद मार्ग को हाईवे विभाग ने बन्द किऐ रास्ते को वापस खोला

वैकल्पिक मार्ग को लेकर ग्रामीण अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे थे

ग्रामीणो की मांग पर हाईवे अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी शुक्रवार को देखेगे मौका स्थिति

अजमेर । नसीराबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग 79 के देरांठू चौराहे पर नसीराबाद आने जाने के मार्ग को हाईवे आथोरिटी विभाग ने गुरुवार को बन्द कर दिया था । जिससे देरांठू के ग्रामीणों को पूर्व सांसद स्व. सावंरलाल जाट के फार्म हाउस के सामने से निकली पुलिया के नीचे से आना जाना पडेगा । रास्ता बन्द होते देख ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए बाईपास पर टेन्ट लगातार अनिश्चित धरना प्रदर्शन चालू कर दिया । ग्रामीणों ने प्रशासन व हाईवे आथोरिटी विभाग से हाईवे के पास अन्डरपास बनाने या वेकेल्पिक मार्ग रखने की मांग रखी । धरने मे देरांठू व महावीर कालोनी से पूर्व सरपंच शैतान माली , उप सरपंच सुरेन्द्र कसाणा , वार्ड मेम्बर विमला देवी वैष्णव , खूबचन्द , हेमराज प्रजापति , गोरु मिस्त्री , गगन दीप , महेश , गरीबदास , विनोद प्रजापति , भागचन्द , अजय परिहार , शान्तिदेवी , लाली , पुष्पा जांगीड सहित कई ग्रामीण धरने मे बैठै है । इसके पश्चात मौके पर आये
सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़ के साथ ग्रामीण हाईवे आथोरिटी के कार्यालय पर अधिकारी राजपाल सिह से मिलकर रास्ता बन्द नही करने की मांग रख ज्ञापन सौंपा । जिस पर राजपाल सिह ने अपने उच्च अधिकारियों से बात कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया । जिससे अभी छोटे वाहन हेतू आवागमन का रास्ता खोल दिया । शुक्रवार को हाईवे के उच्च अधिकारियों के साथ उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता मौके पर आकर ग्रामीणों से रुबरु होकर वस्तु स्थिति देखेंगे ।

admin
Author: admin