DESH KI AAWAJ

जोधपुर : 007 गैंग के गुर्गों ने तीन दुकान तोड़कर की लूटपाट, पीड़ित के भाई के उपर चढ़ाई बोलेरो

जोधपुर : 007 गैंग के गुर्गों ने तीन दुकान तोड़कर की लूटपाट, पीड़ित के भाई के उपर चढ़ाई बोलेरो

जोधपुर में कुछ बदमाशों ने भूमाफियाओं के साथ मिलकर एक दुकान तोड़ दी. साथ ही दुकान मालिक के भाई के उपर बोलेरो कार भी चढ़ा दी जिससे उसका पैर टूट गया !

जोधपुर. लोहावट क्षेत्र में बदमाशों ने भूमाफियाओं के साथ मिलकर एक दुकान को तोड़ दिया और हवाई फायर भी किया. इस संबंध में पीड़ित परिवार ने करवड़ थाने में मामला दर्ज करवाया है.

पुलिस के अनुसार खारडा मेवास निवासी सीताराम की पैतृक भूमि पर तीन दुकानें हैं. पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि हिस्ट्रीशीटर श्यामलाल और उसके साथी 007 गैंग चलाते हैं. रिपोर्ट में बताया कि श्यामलाल अपने साथी सतगिरी, दोलाराम व अन्य के साथ दुकान पर पहुंचे. बदमाशों ने दुकान के बाहर फायरिंग करते हुए दुकान खाली करने की धमकी दी !

आरोप लगाया कि बदमाशों के डर से जब वह अपने भाई आसूराम के साथ भागने लगा तभी आरोपियों ने बोलेरो चढ़ा दी. जिससे उसके भाई के पांव में फ्रेक्चर आया है. रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि दुकान में एक बुजुर्ग महिला भी थी, जिसे बदमाशों ने दुकान से बाहर घसीटकर फेंक दिया. इसके बाद दुकान को जेसीबी से तोड़ दी. उन्होंने बताया कि मामले की सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. पीड़ित का आरोप है कि बदमाश उसकी दुकान में रखा समान और नकदी भी लूट ले गए !

admin
Author: admin