DESH KI AAWAJ

रसूलपुरा के गुर्जर समाज ने स्व.बैंसला की शोक सभा कर बैसला तुम अमर रहो के जयकारे लगाये

रसूलपुरा के गुर्जर समाज ने स्व.बैंसला की शोक सभा कर बैसला तुम अमर रहो के जयकारे लगाये

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकट ग्राम पंचायत झड़वासा के ग्राम रसूलपुरा के गुर्जर समाज ने स्व.किरोड़ी लाल बैंसला की शनिवार को देव मंदिर पर सामूहिक शोक सभा कर अश्रुपूरित पुष्पांजलि अर्पित की गई।
गाँव के विजय पटेल ने गांव की शोक सभा मे कहा की बैंसला समाज के पुरोधा थे जिन्होंने हमेशा गुर्जर समाज उत्थान की ही बात किया करते थे । ऐसी हस्ती को गुर्जर समाज कभी नही भूल सकता वो अमर और जिंदाबाद रहे व देव दरबार उनकी आत्मा को अपने चरणों मे स्थान दे।

admin
Author: admin