जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम – तेयुप चलथान
जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम – तेयुप चलथान
जैन संस्कार विधि से बहीखाता पूजन :
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित, संस्कार निमित एक आयाम, जैन संस्कार विधि। इसी आयाम के तहत तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा आज दिनांक 02 अप्रेल 2022 सुबह 9.30 बजे तेरापंथी महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्री जसकरण चोपड़ा के प्रतिष्ठान, दीपज्योति डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल्स पर आज विक्रम संवत 2078 चैत्र, शुक्ला प्रतिपदा, हिंदू नूतन वर्ष के दिन, वित्तीय वर्ष 2022- 2023 के बहीखातो का पूजन जैन संस्कार विधि से विधिवत मंत्रोचार के साथ किया गया। नमस्कार महामंत्र से पूजन विधि का प्रारंभ किया गया। संस्कारक के रूप में तेयुप चलथान से उपाध्यक्ष राकेश दक तथा मनोज कावड़िया एवम् संस्कार प्रभारी भाविक बाबेल उपस्थित रहे। श्री जसकरण चोपड़ा ने सभी संस्कारक का स्वागत किया। तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा जैन संस्कार विधि से अनेकों कार्यक्रम संपादित किए जाते है। आभार ज्ञापन तेयुप उपाध्यक्ष राकेश दक ने किया। विस्तृत जानकारी तेयूप मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी।