DESH KI AAWAJ

सरकार ने किया हैं दिव्यांगों के साथ धोखा,कड़क धूप में धरना जारी

भिवानी आज दिनांक 2 अप्रैल 2022 ऑल हरियाणा दिव्यांग अधिकार संघर्ष समिति मंडाना भिवानी के बैनर तले दिव्यांग समाज हरियाणा के अनिश्चितकालीन धरने के दूसरे दिन की अध्यक्षता श्री जिले सिंह, श्रीमती राजबाला ने सामूहिक रूप से की व मंच का संचालन सुनील पवार एडवोकेट उपाध्यक्ष प्रतिनिधि दिव्यांग समाज हरियाणा ने की आज के संबोधन में श्री रमेश लाडवा धरना प्रभारी ने बताया की सरकार व प्रशासन के लिए बड़े शर्म की बात है दिव्यांगों का एकमात्र कानून दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 को हरियाणा राज्य में पूर्ण रूप से लागू नहीं किया जा रहा है, जब तक यह कानून लागू नहीं होगा और हमारी 18 सूत्रीय मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा श्री सुनील कुमार पवार एडवोकेट ने अपने संबोधन में सरकार झूठे आश्वासन देती है झूठे वादे करती है और झूठे समझौते सोसाइटी के साथ करती है, इसका जीता जागता उदाहरण 2018 में जारी किए गए 9 सर्कुलर लेटर आज तक गजट नोटिफिकेशन नहीं बन पाए विनोद वर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की भिवानी के साथ-साथ हमारा आंदोलन पानीपत, करनाल में शुरू हो चुका है जल्दी अन्य जिलों में भी शुरू हो जाएगा इस बार हरियाणा के 22 के 22 जिले एक साथ आंदोलन करेंगे श्री अमित खटकड़ आईटी सेल प्रभारी ने धरने पर पहुंचकर दिव्यांग छात्र विंग हरियाणा की तरफ से अपना समर्थन दिया, धरने के समर्थन में आशा वर्कर यूनियन ने कहा कि हम तन मन धन से दिव्यांग भाई-बहनों के साथ हैं आज भी आज सहयोग किया है जब तक धरना चलता रहेगा हम इसी प्रकार सहयोग करते रहेंगे, कामरेड ओम प्रकाश ने अपना समर्थन पूरा समर्थन दिया, किसान सभा ने भी अपना समर्थन किया, श्री राजेंद्र तवर अपना समाज मोर्चा ने धरने पर को समर्थन किया, साथ में सुरेश सैनी ने भी मंच को संबोधन किया, समर्थन में संगठन व सामाजिक संस्थाएं आगे आए इस प्रकार हैं रामफल देशवाल AIKS, किशन फौजी किसान सभा भिवानी, कुलदीप सिंह जींद, राकेश आर्य जिला प्रधान भारतीय किसान यूनियन, मोटू चौधरी प्रधान शहीद ए आजम भगत सिंह सोसायटी, प्रवीण बुरा छात्र अध्यक्ष एनएसयूआई सीबीएलयू, आज के धरने पर दिव्यांग समाज के साथी उपस्थित महिंद्र नयागांव, अभिषेक, सुनील कायला, बलजीत प्रेम नगर, रोहित अग्रवाल पूर्व कोषाध्यक्ष, संदीप उप प्रधान, सुरेश कुमार प्रदेश प्रवक्ता, कपिल शर्मा, सुभाष चंद, मोहनलाल लोहारू, राधेश्याम दुर्जनपुर, हरि सिंह मलवास, सुमित भिवानी, मीनाक्षी, सुनीता, सुरेश, मुन्नी देवी, सतनारायण, उमेद सिंह, राजवीर, राजकुमार, कृष्ण भवानी खेड़ा, विनोद कुमार, राजेश बवानीखेड़ा राजकुमार प्रधान भवानी खेड़ा, संजय अग्रवाल एडवोकेट अध्यक्ष प्रतिनिधि

admin
Author: admin