DESH KI AAWAJ

हर्षोल्लास के साथ मनाया रक्षा बंधन का त्यौहार

हर्षोल्लास के साथ मनाया रक्षा बंधन का त्यौहार
-नियामत जमाला-
भादरा, 22 अगस्त : भादरा क्षेत्र में रविवार को भाई -बहन के अटूट विश्वास व स्नेह का प्रतीक त्यौहार रक्षा बंधन हर्षोल्लास से मनाया गया। बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी रूपी रक्षा सूत्र बांधे व उनके सुखद जीवन की कामनाएं की वहीं भाईयों ने भी बहनों को शुभकामनाएं देते हुए उपहार भेंट किए एवं रक्षा बंधन की परम्परा को और अधिक मजबूत किया।रक्षा बंधन पर बाजारों में राखी की दुकानों पर भीड़ रही। बसों में भी रक्षा बंधन के कारण भीड़ रही।क्षेत्र में कई बहने राखी बांधने भाईयों के यहाँ पहुंची तो वहीं कई भाईयों ने भी बहनों के यहाँ पहुंच कर राखी बंधवाई। नन्ही बालिकाओं ने भी भाईयों की कलाई पर राखी बांध कर खुशी जताई।
फोटो_ रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधती बालिका

admin
Author: admin