DESH KI AAWAJ

सनोद के युवक की इलाज के दौरान अजमेर अस्पताल में मौत

मुकेश वैष्णव / दिव्यांग जगत/ अजमेर

सनोद के युवक की इलाज के दौरान अजमेर अस्पताल में मौत

गांव मे युवक परिजनों ने गांव के ही युवक के खिलाफ दी रिपोर्ट

अजमेर नसीराबाद सदर थाना इलाके के सनोद गांव निवासी भागचंद की रविवार को अजमेर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने नसीराबाद अस्पताल से मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार सनोद गांव निवासी भागचंद की रविवार को अजमेर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, परिजन शव को लेकर नसीराबाद आ गये। परिजनों ने गांव के ही शैतान जाट के खिलाफ रिपोर्ट दी मृतक के भाई बलवीर सिंह ने आरोप लगाया कि गत 20 अगस्त को शैतान जाट सहित अन्य युवकों ने उसके भाई भागचंद के साथ मारपीट की थी। मारपीट में उसका भाई घायल हो गया जिसे वो नसीराबाद अस्पताल लेकर आये जहां से कि उसे अजमेर रेफर कर दिया गया इलाज के दौरान उसके भाई की मौत हो गई। मृतक के भाई बलवीर ने सदर थाना पुलिस में शैतान जाट के खिलाफ रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग सदर थाना पुलिस ने शव का नसीराबाद अस्पताल से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप जांच में जुट गई।

admin
Author: admin