किसान ने जोड़ें हाथ,पूरा झुके कलेक्टर
विदिशा। सिरोंज तहसील के ग्राम अथाईखेड़ा के किसान गंगाराम यादव ने कलेक्टर डॉ पंकज जैन के सामने हाथ जोड़े और भावुक होकर अपनी समस्याएं बताईं। किसान ने कहा कि हमारा घर गिर गया है, खाने पीने, पहनने, बिछाने सहित सब कुछ सामान घर गिरने से उसकी मिट्टी के नीचे दब चुका है। साहब हमारी सहायता करो हमारे रहने के लिए घर की व्यवस्था करा दो, खाने पीने के लिए अनाज की व्यवस्था करा दो।इतना कहते हुए किसान उनके पैरों में झुकने लगा तो कलेक्टर डॉ पंकज जैन खुद उसके आगे हाथ जोड़कर पूरा झुक गए और उससे आगे ऐसी कभी भी पैर पड़ने के लिए मना किया। कलेक्टर ने कहा कि हम तो आपकी समस्याओं को सुनने और उनका निराकरण करने आए हैं सरकार द्वारा आपकी हर संभव मदद की जाएगी, आप धैर्य रखें।