श्री शनिश्चरजी मंदिर श्री भृगुवंशी ज्योतिषीयान ट्रस्ट रजि .नारनौल का द्वि वार्षिक चुनाव रविवार 15 अगस्त 2021 को
श्री शनिश्चरजी मंदिर श्री भृगुवंशी ज्योतिषीयान ट्रस्ट रजि .नारनौल का द्वि वार्षिक चुनाव रविवार 15 अगस्त 2021 को
भगवत शर्मा/ दिव्यांग जगत
रविवार दिनांक 8/8/2021 को एक जरनल मीटिंग ट्रस्ट कार्यालय मे बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी पंडित कैलाश चंद भार्गव ने की , व कोषाध्यक्ष विनय भार्गव द्वारा 2वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया, आगामी वर्षों के लिए चुनाव पर चर्चा हुई , सर्वप्रथम चुनाव अधिकारी का चयन सर्वसम्मति से किया गया ,सभी की सहमति से दिनेश भार्गव को चुनाव अधिकारी व विनय भार्गव को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया, सभी पदों पर चुनाव हेतु सर्वसम्मति का प्रयास किया गया ,सर्वसम्मति न बनने पर दिनांक 15 अगस्त2021 वार रविवार को चुनाव की घोषणा की गई, चुनाव अधिकारी दिनेश भार्गव ने बताया कि ट्रस्ट के प्रधान ,उप प्रधान ,सचिव, सह सचिव व कोषाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव संपन्न करवाया जाएगा ,आवेदन की तिथी 11 व 12 अगस्त व वापसी की तिथी 13 अगस्त निर्धारित की गई, मतदान प्रातः 9:00बजे से शाम 5:00बजे तक मंदिर प्रांगण में करवाया जाएगा, ट्रस्ट के सभी ट्रस्टीयो व सेवको ( पुजारीयो) को मतदान का अधिकार होगा