DESH KI AAWAJ

नसीराबाद प्रेस क्लब की कार्यकारिणी भंग, शीघ्र ही चुनाव के पूर्व किया जायेगा क्लब का विस्तार
क्षेत्र के स्वच्छ छवि रखने वाले निष्पक्ष, निर्भीक एवं उर्जावान पत्रकारों को मिलेगी प्रेस क्लब की सदस्यता

नसीराबाद प्रेस क्लब की कार्यकारिणी भंग, शीघ्र ही चुनाव के पूर्व किया जायेगा क्लब का विस्तार
क्षेत्र के स्वच्छ छवि रखने वाले निष्पक्ष, निर्भीक एवं उर्जावान पत्रकारों को मिलेगी प्रेस क्लब की सदस्यता ————————-
जिले के मूर्धन्य पत्रकार स्वर्गीय अतुल सेठी की प्रेरणा से की गई थी ,नसीराबाद प्रेस क्लब की स्थापना ————————–

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद नगर में स्थापित पत्रकारों के एक मात्र संगठन नसीराबाद प्रेस क्लब का विस्तार कर नए समर्थ, उर्जावान तथा निर्भीक पत्रकारों को प्रेस क्लब की सदस्यता प्रदान कर प्रेस क्लब की शक्ति एवं क्षमता में इजाफ़ा किया जायेगा ताकि क्लब की गतिविधियों को पूर्ववत गतिमान कर नसीराबाद प्रेस क्लब के उद्देश्यो को सार्थक किया जा सके।
नसीराबाद प्रेस क्लब के संरक्षक अजित सेठी ने बताया कि, नसीराबाद प्रेस क्लब की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, इसलिये प्रेस क्लब की वर्तमान कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है, और प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष दिलीप राय को प्रेस क्लब के विस्तार हेतु नए सदस्यों के चयन कर, नई कार्यकारिणी हेतु चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सेठी ने बताया कि नसीराबाद प्रेस क्लब की सदस्यता हेतु इच्छुक पत्रकार गण नसीराबाद प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष दिलीप राय से संपर्क कर क्लब मेम्बरशिप हेतु निर्धारित पात्रता एवं औपचारिकताये पूरी कर क्लब की सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं । प्रेस क्लब की सदस्यता हेतु पत्रकारिता से सम्बन्धित दस्तावेजो के साथ ही स्वच्छ छवि और निर्भीक, निष्पक्ष पत्रकारों को प्राथमिकता दी जायेगी । सदस्य बनने के इच्छुक अभ्यर्थी (पत्रकार) सदस्यता हेतु समस्त जानकारी पूर्व अध्यक्ष दिलीप राय से प्राप्त कर निर्धारित अवधि में आवेदन कर सकते है। आवेदन 24 दिसम्बर 2023 तक किए जा सकेंगे । सेठी ने बताया कि नसीराबाद प्रेस क्लब द्वारा नगर वासियों की अनेक समस्याओं का समाधान करवाया जा चुका है , साथ ही ज़न समस्याओं को प्रकाशित कर जनता को राहत दिलाई गई है , वही पत्रकार कालोनी सहित अनेक पत्रकार हितकारी कार्य भी प्रगति पर है। जिन को आगामी कार्यकारिणी के चुनाव के बाद सम्पन्न कराए जाने की योजना है ।

admin
Author: admin