साबी नदी पर बना पुल जर्जर,समय रहते नही सम्माला तो होगी बडी दुर्घटना
साबी नदी पर बना पुल जर्जर,समय रहते नही सम्माला तो होगी बडी र्दुघटना
पंडित पवन भारद्वाज /दिव्यांग जगत
मुंड़वार उपखण्ड के सोडवास व बहरोड़ के मध्य स्थित साबी नदी पर बने पुल की हाल जर्जर हो कर गिऊ स्थिति पहुंच गया है,समय रहते नही सम्माला गया तो किसी भी दिन पुल गिरने से बडी घटना घटीत होने की आशंका से ग्रामीण परेशान है। जानकारी के अनुसार आज से 39 वर्ष सन 1984 में राजस्थान के तात्कालीन मुख्यमन्त्री हरदेव जौशी ने इस पुल निमार्ण का शिलान्यास किया था। और राजस्थान सरकार में मन्त्री रहे ललीतकिशोर चतुर्वेदी ने पुल का शुभारम्भ किया था। लेकिन सारम्माल के अभाव में तथा भारी वाहनो का आवागमन अधिक होने के कारण पुल इस कदर जर्जर हाल में हो गया,कि अब वह गिराऊ हो रहा है,जिससे पुल पर से निकते समय डरते हुऐ पार करना पड रहा है। ग्रामीणो ने बताया,कि 1984 से पहले बारिस अधिक होने के कारण करीब 100 मीटर से अधिक में 2 मीटर से अधिक पानी बहाकरता था,जिससे आम जन को नदी पार करने में गहरे पानी मे से आवाजाही राहत दिलाने के लिए तात्कालीन मुख्यमन्त्री हरदेव जौशी ने करोडो रूपए का बजट स्वीकृति जारी कर 1984 में शिलान्यास कर निर्माण कार्य शूरू किया था। अब यह पुल कारोडा की ओर जर्जर हाल में हो गया है। ग्रामीणो ने सम्बन्धित विभाग से पुल की मरम्मत कर होने वाली अनहोनी से बचाने की मांग की है।