DESH KI AAWAJ

ट्रेक्टर ट्राली से टकराया टैंपो महिला की हुई मौत,मदर्स डे पर छुटा मां का साथ

ट्रेक्टर ट्राली से टकराया टैंपो महिला की हुई मौत,मदर्स डे पर छुटा मां का साथ

रणजीत राम / दिव्यांग जगत

लाडनूं। डिडवाना सड़क मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत और 3 लोग घायल हो गए। घायलों को निजी वाहन की मदद से लाडनूं के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर उनका इलाज किया गया।
घटना मेगा हाइवे पर गुणपालिया के पास हुई थी। यहां पर एक कुल्फी व फलूदा बेचने वाला टैंपों पत्थरों से भरे ट्रेक्टर ट्राली से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपों के परखच्चे उड़ गए। टैंपो में एक ही परिवार के चार जने सवार थे। जिन्हें राहगीरों की मदद से चारों को लाडनूं के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर मृतक महिला का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना में 36 वर्षीय डाली पत्नी मोहन जाति बैरवा की मौत हो गई। टैंपों सवार मृतका के पति 40 वर्षीय मोहन पुत्र हजारी और पुत्र मनोज ( 9 ) साल, बबलू ( 7 ) साल घायल हो गए। सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जाएजा लिया। पहचान और परिजनों से सम्पर्क के लिए लाडनूं में फलूदा और कुल्फी का काम करने वाले भीलवाड़ा के युवकों को अस्पताल बुलाया गया। जिन्होंने परिजनों को घटना की जानकारी दी। दुर्घटनाग्रस्त टेंपों भीलवाड़ा के मुकुंदपुरा का बताया जा रहा है सड़क दुघर्टना में 9 वर्षीय मनोज और 7 साल के बबलू की मां की मौत हो गई।

admin
Author: admin