देश को मिला नया इंडियन आइडल,खुशी की लहर
Indian Idol 12 Winner: आखिरकार वो घड़ी आ गई जिसका बेसब्री से इंतजार हर किसी को था. इंडियन आइडल 12 का विनर (Indian Idol 12 Winner) देश को मिल गया है. पवनदीप राजन को इंडियन आइडल 12 का विनर घोषित किया गया है. जिससे उनके परिवार में खुशी की लहर है. वहीं अरुणिता कांजीलाल शो की फर्स्ट रनरअप रहीं. जैसे ही विनर का ऐलान शो में हुआ तो हर कोई खुशी से झूम उठा. 5 फाइनलिस्ट को पछाड़कर अब इंडियन आइडल की ट्रॉफी हासिल कर ली है. दानिश खान (Danish Khan), शनमुखप्रिया (Shanmukhpriya), अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal), निहाल तोरो (Nihal Tauro), सयाली कांबले (sayali kamble) और पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) इंडियन आइडल के फाइनलिस्ट थे. स्टेज पर अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया की मौजूदगी में शो के विनर का ऐलान किया गया.
शो में पहुंचे एक से बढ़कर एक गेस्ट
इंडियन आइडल का फिनाले 12 घंटे से ज्यादा समय तक चला. इस दौरान शो में कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर कुमार सानू, अल्का यागनिक और उदित नारायण तक ने शिरकत की. इसके अलावा शो में द ग्रेट खली की मौजूदगी ने हर किसी को हैरान कर दिया. शो में उन्हें देखकर हर कोई खुशी से झूम उठा. शो के जज अनु मलिक, सोनू कक्कड़ भी इस दौरान मौजूद रहे. लेकिन पहले शो को जज करने वाली नेहा कक्कड़ शो में नहीं पहुंचीं.
दानिश खान ने कियारा आडवाणी के सामने की शाहिद कपूर की एक्टिंग
वहीं परफॉर्मेंस के साथ साथ फिनाले में हुई ढेर सारी मस्ती जिसमें दानिश खान ने कियारा आडवाणी के सामने कबीर सिंह के शाहिद कपूर की एक्टिंग की और उनके डायलॉग बोलते दिखाई दिए.