फैन्स ऑफ भगत सिंह टीम ने आजादी के 75वे स्वतंत्रता दिवस पर शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण कर शहीदों को किया नमन
फैन्स ऑफ भगत सिंह टीम ने आजादी के 75वे स्वतंत्रता दिवस पर शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण कर शहीदों को किया नमन
फैन्स ऑफ भगत सिंह टीम ने 75वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में टाउन हॉल स्थित शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण कर अमर शहीदो को याद कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उनके सम्मान में दीपदान किया | संगठन के संस्थापक राजगुरु नरपत सिंह ने बताया कि – देश की आजादी की शुरुआत 1857 की क्रान्ति से ही होना शुरू हो गई थी लेकिन कुछ अविश्वाशि लोगों और गुलाम मानसिकता वाले लोगों के कारण हमें 90 सालोंं तक एक लम्बी लड़ाई के बाद अमर शहीदों , अमर बलिदानियों , भारत माँ की वीर सपूतों के प्राण त्याग कर दिए गए सर्वस्व बलिदान की बाद मिली , साथ ही राजगुरु नरपत सिंह ने कहा कि देश की आजादी पर सबसे पहला हक़ एवं अधिकार इन वीर सपूतों एवं अमर शहीदों का है जिन्होने देश को गुलामी की जंजीरो से मुक्त करवाया और देश में सबसे पवित्र कोई स्थान है तो वीर शहीदों एवं अमर बलिदानियों के शहीद स्मारक एवं उनके शहीद स्तम्भ हैं , जो हमें सदैव गौरवांवित करते है और हमारे भीतर साहस व् आत्मविश्वास की नई ऊर्जा पैदा करते है | पुष्पांजलि एवं दीपदान् कार्यक्रम के दौरान राजगुरु नरपत सिंह , जयराज सिंह , दीपक सेन , मिथुन साहू, मयूरध्वज सिंह , मुकुल कलाल् , राहुल पालीवाल , घनश्याम सिंह राजपुरोहित , शैलेस नाई, पवन सेन , दिनेश गुर्जर आदि उपस्थित रहे |