होली का रंग चढ़ने लगा प्रवान पर , गुलाल , रंग व पिचकारियां से सजे बाजार
होली का रंग चढ़ने लगा प्रवान पर , गुलाल , रंग व पिचकारियां से सजे बाजार
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । रंगों का त्योहार होली नजदीक आने के साथ शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में रंग , गुलाल व रंग बिरंगी पिचकारियां से बाजार सजने लगे हैं ।
भाई चारा व प्रेम के प्रतीक इस त्योहार पर सभी अपने गिलवे शिकवे भूल कर एक दुसरे के रंग गुलाल लगा कर प्रेम से गले मिलते हैं । इस बार फसलों की समय पर कटाई हो जाने से ग्रामीण अंचलों में त्योहार को मनाने हेतू उमंग व उल्लास छाया हुआ है । त्योहार पर कालबेलिया समुदाय के पुरुष व महिलाएं भी घर घर जाकर चंग पर होली के गीत गाते हुए त्योहार मे उमंग व उल्लास भर रही है ।