DESH KI AAWAJ

जेरठी में शहीद भगत सिंह क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित

जेरठी में शहीद भगत सिंह क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित-

सुधीर शर्मा संवाददाता सीकर जिले के जेरठी गांव में शहीद भगत सिंह क्लब द्वारा दस दिवसीय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 22 टीमों ने भाग लिया था। सबसे पहले शहीद भगत सिंह की फोटो को अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गांव की तरफ से अतिथियों का स्वागत साफा व माला पहनाकर किया गया तथा मंच संचालक व संवाददाता का भी माननीय पूर्व विधायक धोद गोरधन जी वर्मा द्वारा साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया ।क्लब के अध्यक्ष बद्री सिंह जी शेखावत ने बताया कि खेल में सभी खिलाड़ीयों का अच्छा प्रदर्शन रहा। प्रतियोगिता के फाइनल मैच बिरोल व आस्था क्लब के बिच में खेला गया फाइनल विजेता टीम बिरोल रही व‌ उप विजेता टीम आस्था क्लब रही विजेता टीम को 21हजार ईनामी राशि तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया तथा उप विजेता टीम को 11 हजार ईनामी राशि व ट्राफी देकर मंच द्वारा सम्मानित गया। मंच पर विराजमान अतिथियों में पूर्व विधायक धोद गोरधन जी वर्मा गुलझारी लाल जी मदन लाल जी जाखड़ महेंद्र जी जांगीड़ विक्रम जी निवास जी जाखड़ सहीराम जी बाबुलाल जी व वन प्रेमी श्रवण जी भी थे विराजमान अतिथियों ने खिलाड़ियों को कहा की खेलों में अगर सफलता प्राप्त करनी है। तो लगातार अभ्यास करना जरूरी है ।साथ में खेलों के प्रति समर्पण की भावना रखनी पड़ती है। मंच से बताया गया कि वर्तमान विधायक महोदय परसराम जी मोरदिया से क्लब सदस्य प्रतिनिधि मंडल उनसे मिला तो खेल मैदान की समस्या को उनके सामने रखी तो उन्होंने कहा जो आप बताएंगे वो हो जायेगा।मंच संचालन सुलतान जी सुंडा ने किया।

admin
Author: admin