संदिग्ध परिस्थिति में छत से गिरकर प्रॉक्सिस विद्यापीठ की छात्रा की मौत,कारण नही हुआ स्पष्ट
संदिग्ध परिस्थिति में छत से गिरकर प्रॉक्सिस विद्यापीठ की छात्रा की मौत,कारण नही हुआ स्पष्ट
शिवेश शुक्ला बस्ती।कक्षा 9 की छात्रा सौम्या की स्कूल की छत से गिरकर हुई मौत घटना प्रेक्सिस विद्यापीठ शिवा कॉलोनी की है घटना आज सुबह 9:30 बजे से 10:30 के बीच की है आनन-फानन में स्कूल प्रबंधकने छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती किया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया फिलहाल जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामला क्या है फिलहाल परिजनों ने मामले को संदिग्ध बताया जब स्कूल में घटनास्थल को देखने पहुंचे पत्रकार तो इस स्कूल के ही एक टीचर ने / कर्मचारी उन्होंने अपना नाम विवेक कुमार बताया और स्कूल फोटो लेने से मना किया और पत्रकार से उन्होंने कहा कि हमारे प्रबंधक की पहुंच बहुत ऊपर तक है आपको जो भी फोटो खींचना है खींच लीजिए कुछ नहीं होगा अगर इस चरित्र के स्कूल में टीचर /कर्मचारी हैं तो आप आगे समझ ही सकते हैं स्कूल और बच्चों का क्या भविष्य होगा।